Search
Close this search box.

मुहम्मदाबाद में नल्ली-कचरी फैक्ट्री पर छापेमारीः-बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे थे, फूड विभाग ने की कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विजय यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ

मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना के करहा रसूलपुर गांव में शुक्रवार देर शाम खाद्य विभाग की टीम ने उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी के नेतृत्व में छापा मारा। गांव में बड़े पैमाने पर चल रही नल्ली और कचरी की बिना लाइसेंस की फैक्ट्री में अत्यधिक मात्रा में रंगों के प्रयोग की अनियमितता सामने आई।

बच्चों की सेहत पर खतरा

सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय सुरेश मिश्रा ने बताया कि फैक्ट्री में बिना लाइसेंस नल्ली और कचरी का उत्पादन हो रहा था, जिसमें अत्यधिक रंगों का उपयोग किया जा रहा था। यह रंग बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा रहता है।

चार प्रोडक्ट सील किए गए

खाद्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री से चार नमूने सील किए, जिसमें दो नमूने रंगों के और दो नमूने नल्ली व कचरी के थे। इन सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। विभाग ने फैक्ट्री के संचालन में अनियमितता के कारण कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है।

वर्षों से चल रहा था व्यापार

सूचना के अनुसार, करहा रसूलपुर गांव में बिना लाइसेंस के वर्षों से दो बड़े गोदामों में बच्चों के लिए नल्ली और कचरी का उत्पादन किया जा रहा था। इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में दुकानदारों और व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया।

पुलिस बल रहा तैनात

छापेमारी में मुख्य खाद्य अधिकारी देवेंद्र सिंह यादव, विजय प्रकाश और अमित कुमार राना समेत पुलिस बल भी शामिल रहा, जिससे छापे को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सका।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool