बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
एसडीएम अखिलेश कुमार यादव ने मऊ के मधुबन में कई पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शुद्धता, डेंसिटी और माप की गहन जांच की। निरीक्षण में वाहन चालकों के लिए फिलिंग स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का भी परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कई पेट्रोल पंपों पर शुद्ध पेयजल और शौचालय व्यवस्था मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। इस पर एसडीएम ने संबंधित संचालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए अविलंब व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए। एसडीएम के इस औचक दौरे से पेट्रोल पंप संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
कई बिंदुओं पर हुई जांच
एसडीएम ने बताया कि मधुबन तहसील क्षेत्र में कुल चार पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शुद्धता, माप और डेंसिटी की जांच सही पाए जाने की पुष्टि की गई। हालांकि, शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सभी फिलिंग स्टेशनों पर खराब मिली, जिसे तुरंत सुधारने का निर्देश दिया गया।
कम मापने पर होगी कार्रवाई
एसडीएम ने पेट्रोल पंप संचालकों को सही माप रखने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी फिलिंग स्टेशन से कम तौल की शिकायत आती है और जांच में शिकायत सही पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, संचालकों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे केवल वाहन के टंकी में ही तेल का रिफिलिंग करें और बोतल या जार में किसी को भी तेल न दें। इस प्रकार की शिकायत मिलने पर भी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।