बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने नगर पालिका कम्युनिटी हाल में आयोजित रबी गोष्ठी व प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान मंच से अधिकारियों ने एक-एक कर कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को जागरूक करने का काम किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में महिलाओं की सहभागिता की सराहना की तथा गोष्ठी के आयोजन के उद्देश्यों से वहां पर उपस्थित किसानों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गोष्ठी के दौरान प्राप्त जानकारी एवं सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं को जानते हुए किसान इसका अधिकतम लाभ उठाएं।उन्होंने किसानों से संबंधित योजनाओं एवं बेहतर कृषि उत्पादकता के लिए किसानों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं को भी सुना एवं उनके निस्तारण के लिए आश्वस्त किया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित वैज्ञानिक एवं कृषि तथा अन्य अधिकारियों को कृषि उत्पादन से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी को किसानों के साथ साझा करने को कहा।कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व जिलाधिकारी ने कृषि तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों अवलोकन भी किया। इस दौरान कृषि उपनिदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान, जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला किसान उपस्थित रहे।