Repoter राजेश मिश्रा
पूर्वांचल प्रेस
एंकर– अगर आप बेसन इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइये।बलिया में नकली आलू के बाद नकली बेसन पर खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नकली बेसन बरामद किया। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त श्रवण कुमार मिश्र ने बताया कि हमने इनपुट के आधार पर बेसन बनाने वाली एक चक्की पर छापा मारा जहाँ नकली बेसन तैयार किया जा रहा था।
बेसन बनाने के लिए चने के साथ मटर और कलर देने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा रहा था। छापेमारी में 41 बोरियो को सील कर दिया गया जिसकी बाज़ार में कीमत लगभग 65 हज़ार रुपये है। बगैर लाइसेंस नकली बेसन बनाने वाली फैक्ट्री में नकली बेसन बनाकर लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ जा रहा है। वही छापे के दैरान मिले बेसन और मटर की संम्पलिंग कर के जांच के लिए भेज दिया गया है। मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र कृष्णा नगर इलाके का है।