सुखपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुचारू संचालन की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में पहुंचे सीएमओ बलिया का प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा (डीएसो हेल्थ),सौरभ माथुर एवं मार्कण्डे पांडे( वरिष्ठ सहायक स्वास्थ विभाग),प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ महानिदेशक स्वस्थ विभाग का पत्र सौंपते हुए 40 दिनों में कार्य शुरू कराने को कहा,सीएमओ बलिया से आंदोलन कर रहे लोगों से टेलीफोनिक वार्ता कराई तब जाके आंदोलन समिति ने निर्णय लिया और 40 दिनों के स्थगित के लिए जनांदोलन को स्थगित कर दिया,सीएमओ बलिया के प्रतिनिधि मंडल ने को यह बताया गया भी कि यदि 40 दिनों में काम नहीं शुरू होता हैं तो पुनः वृहद रूप से जनांदोलन शुरू होगा।