Search
Close this search box.

यूपी विस उपचुनाव:बसपा ने जारी की अपने प्रत्याशियों की लिस्ट,जानें किसे कहां से मिला टिकट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव चुनाव का बिगुल बज चुका है।यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।उपचुनाव चुनाव को लेकर यूपी का सियासी पारा हाई है।चुनाव प्रचार जोरों पर है।इसी कड़ी में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।बसपा ने 8 विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं,जिसमें गाजियाबाद सदर से परमान्नद गर्ग को टिकट दिया है। बसपा ने अभी खैर विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।

इन विधानसभाओं में होना है उपचुनाव

बता दें कि कानपुर की सीसामऊ,प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल,मिर्जापुर की मझवां,अयोध्‍या की मिल्‍कीपुर,अंबेडकरनगर की कटेहरी,गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर,मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है।

किसे कहां से मिला टिकट

बसपा ने अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी विधानसभा से अमित वर्मा, प्रयागराज जिले के फूलपुर सीट से जितेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट से शाहनजर,कानपुर नगर के सीसामऊ सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला, मैनपुरी के करहल सीट से अवनीश कुमार शाक्य, मुरादाबाद के कुंदरकी सीट से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा,गाजियाबाद सदर से परमानंद गर्ग और मिर्जापुर जिले की मझवां सीट पर दीपक तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool