बेरुआरबारी।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में मिशन शक्ति चरण 5.0 के महिलाओं को उद्यमशीलता विकास का प्रशिक्षण दिया गया।
‘गृहणियाँ राष्ट्रीय आय का स्रोत’ विषयक इस कार्यक्रम को गृहविज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. तृप्ति तिवारी एवं डॉ. संध्या द्वारा ग्रामसभा भरतपुरा के पंचायत भवन में महिलाओं एवं किशोरियों को विभिन्न प्रकार से कपड़ों को बांधने और रंगने की दुहरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
कपड़ों में विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन उकेरने के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही पूर्व में रंगाए गए नमूनों को सूखने के बाद खोला गया व बनी हुई डिज़ाइन को दिखाया और समझाया गया। गुरुवार को जीराबस्ती गाँव की तीस महिलाओं को दीवाली में घर की सजावट में उपयोग की जाने वाली वालहैंगिंग और तोरण आदि को जीरो वेस्ट, इकोफ्रेंडली तरीके से बनाना सिखाया गया। महिलाएं इस प्रशिक्षण से परिवार की आय को बढ़ाने में अपना योगदान दे सकती हैं। इस कार्य में खुशबू, अंशु, पूजा आदि छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।
सुधीर कुमार मिश्र ।