पूर्वांचल प्रेस, आज़मगढ़।
आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में नाबालिक के साथ शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है। इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया जिससे वायरल करने की धमकी देकर लगातार पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम देता है।
इस मामले की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने 18 सितंबर को कंधरापुर थाने में की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में शिव कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी।
आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर मेडिकल कराया मेडिकल में रेप की पुष्टि होते हैं आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप
इस मामले की विवेचना कर रहे कंधरापुर थाने के प्रभारी रुद्राभन पांडे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस की इस विवेचना में अभी बात सामने आएगी आरोपी पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।
अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर पीड़िता के साथ रेप की घटना रेप की घटना की घटना को अंजम देता था. इसी क्रम में आरोपी के बारे में सूचना मिली कि आरोपी मंडुरी एयरपोर्ट तिराहे के पास है।
इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिव कुमार को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा पुलिस का कहना कि आरोपी के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।