सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर के गोला क्षेत्र के बड़हलगंज उपनगर स्थित राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज बड़हलगंज के दक्षिणी गेट के बाहर निर्माण को रोकने के प्रयास का मामला गुरुवार को तूल पकड़ लिया। निर्माण कार्य रोकने की भनक मिलते ही छात्राएं बाहर निकल कर नारेबाजी करने लगीं। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद छात्राएं शांत हुईं।
कॉलेज की प्रिंसिपल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कॉलेज प्रिंसिपल विभा यादव का कहना है कि हमारे विद्यालय का एक द्वार दक्षिण भाग में खुलता है। इसी द्वार से विद्यालय में आवागमन तथा अन्य कार्य संचालित होते हैं। विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्राएं इसी रास्ते से विद्यालय में आती जाती हैं। कुछ लोगों के द्वारा इस रास्ते को सार्वजनिक शौचालय के रूप में प्रयोग किया जाता है।
रास्ते पर करते हैं लघुशंका
स्थानीय लोगों तथा मुख्य मार्ग पर जाने वाले लोगों ने बिना किसी संकोच के विद्यालय के आने जाने के मार्ग को मल-मूत्र त्याग करने का स्थान बना लिया है, जो स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से हानिकारक है। साथ ही साथ अमर्यादित भी है। बालिकाओं तथा शिक्षिकाओं के लिए विद्यालय आना-जाना एक संघर्ष तथा मानसिक चिन्ता का विषय बन गया है।
साथ ही साथ हर समय किसी अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका सबके मन में बनी रहती है। प्रबंध समिति के सदस्य मदन लाल गुप्ता का आरोप है कि कुछ लोग विद्यालय के उक्त गेट के निर्माण में गतिरोध पैदा करने कोशिश में लगे हैं। यदि ऐसा हुआ तो कॉलेज में आना जाना बाधित हो जाएगा।
इधर छात्राओं के आंदोलन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने छात्राओं को समझा बुझाकर शांत किया और विद्यालय परिवार को आश्वस्त किया कि किसी भी तरह का गैरक़ानूनी कार्य नहीं होने दिया जाएगा।