Search
Close this search box.

रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमलाः- गोरखपुर में मां और दो बहनों ने पीटा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर

गोरखपुर में रेप आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया। आरोपी की मां और 2 बहनों ने पथराव कर दिया, जिसमें ट्रेनी दरोगा सचिन सिंह (28) और सिपाही अजीत कुमार (25) का सिर फट गया। गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए पैडलेगंज स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

घटना कैपियरगंज इलाके के गोपालगंज उर्फ हरनापुर गांव की है। सूचना पर देर रात SSP डॉ. गौरव ग्रोवर भी हॉस्पिटल पहुंच गए। उन्होंने घायल दरोगा और सिपाही का हालचाल जाना। पुलिस ने मामले में आरोपी की मां और 2 बहनों के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को अरेस्ट कर लिया है।

4 दिन पहले रेप का केस दर्ज हुआ

दरअसल, चार दिन पहले गोपालगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बेटी के साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस आरोपी राहुल निषाद की तलाश में थी। जब बुधवार शाम को सूचना मिली कि वह अपने घर पर है, तो दरोगा सचिन सिंह और सिपाही अजीत उसे गिरफ्तार करने पहुंच गए।

पत्थरबाजी से पुलिसकर्मी हुए घायल

जब पुलिस राहुल को गिरफ्तार कर थाने ले जाने लगी, तभी उसके परिवार ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में दोनों पुलिसकर्मियों को सिर में चोटें आईं। उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाना पड़ा। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया, जिसने स्थिति को नियंत्रित किया।

घायलों का हाल जानने पहुंचे SSP

SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने नर्सिंग होम पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना। उन्होंने हमलावरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोपी के परिवार वालों पर हमले के आरोप में केस दर्ज किया गया है।SSP ने बताया- गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool