विजय यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ के रानीपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे की सुविधा न होने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इलाके के लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार आला अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है।
स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव
रानीपुर ब्लॉक के 85 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई थी। हालांकि, इसके बनने के बाद भी एक्सरे जैसी आवश्यक सुविधा का अभाव बना हुआ है, जिससे मरीजों को 18 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय या निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है।
ग्रामीणों की नाराजगी
क्षेत्र के निवासी अनिल सिंह, जितेंद्र यादव, शिवशक्ति सिंह और जेपी सिंह का कहना है कि एक्सरे की सुविधा के अभाव में उन्हें हर बार बाहर जाना पड़ता है। शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद, इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
प्रशासन का जवाब
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक चौहान ने बताया कि एक्सरे सुविधा के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजा गया है। बावजूद इसके, अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है।