Search
Close this search box.

इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवक ने किए अश्लील मैसेजः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना के भुइलीपुर मोहल्ला निवासी शुभम यादव ने अज्ञात युवक के खिलाफ अपनी बहन की इंस्टाग्राम आईडी की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसे परेशान करने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुभम ने पुलिस को बताया कि बीते जून माह से उसकी बहन की फर्जी आईडी बनाकर अज्ञात युवक अश्लील मैसेज भेज रहा है और अन्य लोगों की आईडी पर अभद्र टिप्पणियां भी कर रहा है।

परिवार को अश्लील मैसेज से किया परेशान

शिकायत के अनुसार, फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर आरोपी ने कई बार जान-पहचान और अन्य लोगों की तस्वीरें भी अपलोड की हैं। इसके अलावा, वह लगातार शुभम की बहन और उसके परिवार को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। इस वजह से शुभम की बहन मानसिक रूप से काफी प्रभावित हो चुकी है।

धमकियों से सहमा परिवार

पीड़ित शुभम यादव ने यह भी बताया कि जब उन्होंने आरोपी को मैसेज के माध्यम से ऐसा करने से मना किया तो उसने तरह-तरह की धमकियां देनी शुरू कर दीं। आरोपी अपना असली नाम-पता नहीं बता रहा है, जिससे परिवार और अधिक डर और सहमे हुए हैं कि कहीं कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए।

पुलिस कर रही है जांच

कोतवाली प्रभारी रविन्द्र नाथ राय ने जानकारी दी कि शुभम यादव की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ फर्जी आईडी बनाकर परेशान करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool