Search
Close this search box.

मधुबन में बाइक सवार ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौतः- चालक फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के मधुबन में मंगलवार की देर रात एक सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय बाल करण गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। बुधवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाइक सवार ने मारी टक्कर

बाल करण मंगलवार की शाम मधुबन-दोहरीघाट मार्ग पर पैदल जा रहे थे। उन्दुरा मोड़ से 300 मीटर पहले एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान हुई मौत

परिजन उन्हें गोरखपुर ले गए, जहां एक निजी अस्पताल में उनकी रात करीब 12 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को लेकर घर लौट आए। बुधवार की सुबह मधुबन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र ने बाइक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। उल्लेखनीय है कि मृतक के मझले पुत्र की भी पूर्व में सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।

थाना प्रभारी का बयान

हादसे के संबंध में थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के परिजनों द्वारा बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool