अलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
कोपागंज विकास खंड के अदरी बाजार से बड़ा ग्राम सभा होते हुए यूसुफपुर तक जाने वाली सड़क पर चल रहे गड्डा मुक्त कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में काफी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल
ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी की सफाई किए बिना ही सड़क पर डामर और गिट्टी बिछाई जा रही है। जहां खड्डे हैं, वहां उन्हें मिट्टी से भरकर डामर और गिट्टी डालने का काम किया जा रहा है, जबकि गड्ढे में गिट्टी डालने का कार्य नहीं किया जा रहा है। इस कारण सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। विशेष रूप से, अलकतरा के स्थान पर जलाया हुआ काला मोबिल डाला जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण बहुत वर्षों के बाद शुरू हुआ है, लेकिन घटिया सामग्री लगाकर पिचिंग की जा रही है।
सड़क निर्माण कार्य के खिलाफ गांव के सुग्गन राजभर, संजय राजभर, बबलू राजभर, उमेश कनौजिया, राजेश मौर्या, रमाशंकर राम, राम प्रताप राम, रामाशीष राजभर, शैलेश राजभर, मनोहर गोंड, हीरा कन्नौजिया, शिव राजभर समेत दर्जनों लोगों ने मिलकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि यदि गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
स्थानीय प्रशासन को चाहिए ठोस कदम
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उनका कहना है कि यदि सड़क का निर्माण सही तरीके से नहीं हुआ, तो इससे भविष्य में भी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए प्रशासन को इस मामले में तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए।