बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मधुबन के मोहम्मदपुर में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का शुभारंभ गो पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया।
563 पशुओं की जांच की गई
शिविर में कुल 563 पशुओं की जांच की गई, जिनमें दवा का वितरण किया गया। इसके अलावा, 9 पशुओं का गर्भ परीक्षण भी किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा मनोज मेघवाल ने उपस्थित पशुपालकों को पशुओं का बीमा कराने की सलाह दी और सरकार द्वारा संचालित पशुधन बीमा योजना के बारे में जानकारी साझा की। पशु चिकित्सा अधिकारी डा. केके कमल ने बताया कि नियमित जांच और टीकाकरण पशुओं की सेहत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिविर में मिले पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़े साझा किए और आवश्यक दवाओं का वितरण किया।
पशुधन प्रसार अधिकारी ने जानकारी साझा की
पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश राना ने नवजात पशु शिशुओं को ठंडक से बचाने की आवश्यकता बताई और गर्भवती तथा दूध दे रही मादा जानवरों को अधिक दाना और ताजा पानी देने की सलाह देकर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। । इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, अमित राय, लल्लन सिंह, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, डॉ. महेश पटेल और संतोष मिश्र भी मौजूद रहे। शिविर ने स्थानीय पशुपालकों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।