बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में मुख्तार अंसारी गिरोह के सहयोगी की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है। इसको लेकर जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने बीते मंगलवार को आदेश पारित किया था। इसी आदेश के तहत बुधवार शाम को यह कार्रवाई की गई है।
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा नई बस्ती का है। यहां पर जिला स्तरीय भू-माफिया और जिले के टॉप-10 अपराधियों में चिन्हित अफजाल अहमद ने कई संपत्तियां क्रय की थी। अफजाल अहमद के खिलाफ थाना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमा 258/24 के तहत यह कार्रवाई की गई है।एसपी इलामारन जी. के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को कुर्की की कार्रवाई की गई है। इसी के साथ मुंशीपुरा नई बस्ती में एक भूमि और एक मकान समेत भूमि को कुर्क किया गया है। वर्तमान में इसकी कुल अनुमानित लागत लगभग 1.80 करोड़ रुपए है।
कार्रवाई के दौरान सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज कुर्की की कार्रवाई की गई है। थाना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा 258/24 के मुख्य आरोपी के खिलाफ अवैध धन से अर्जित की गई संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की गई है।उन्होंने आगे बताया कि इसमें दो संपत्तियां चिन्हित की गई हैं। जिसमें एक भूमि की कीमत 1 करोड़ 36 लाख रुपए और दूसरी संपत्ति 45 लाख 66 हजार रुपए आंकी गई है। इसमें अफजाल द्वारा अपने एक सहयोगी के माध्यम से भूमि का अग्रीमेंट किया गया था। इसी के साथ उसने अपने मामा के नाम पर एक भूमि क्रय की थी, जिस पर वर्तमान में मकान बना हुआ है।
सीओ ने बताया कि इन दोनों संपत्तियों को चिन्हित किया गया है। जिसमें वैध आय का स्त्रोत नहीं पता चल पाया है। इस वजह से दोनों संपत्ति को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कुर्क कर लिया गया है। इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।