Search
Close this search box.

नाबालिग ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या,दोनों साथ करते थे काम, सोते समय लोहे की रॉड से किया था हमला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में मंगलवार को ट्रक ड्राइवर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नाबालिग आरोपी ने अपनी पत्नी से प्रेम संबंध होने पर ट्रक ड्राइवर को मार डाला था। आरोपी उसी ट्रक में खलासी था। शव को ट्रक में छोड़कर वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मामला थाना सराय लखंसी क्षेत्र के बढुआ गोदाम स्थित वाराणसी-गोरखपुर हाइवे का है। मंगलवार को सड़क किनारे ट्रक में ड्राइवर का शव मिला था। ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सुलझा दिया।नाबालिग युवक ने ट्रक ड्राइवर की हत्या की जो कहानी सुनाई उसे सुनकर सभी ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। नाबालिग ने लगभग 40 दिन पहले ट्रक को छोड़ दिया था, लेकिन फिर ट्रक ड्राइवर ने खलासी के फोन करने पर उसे वापस बुला लिया।

सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि 22 तारीख की रात को ट्रक से गिट्टी लेने के लिए जाते समय मऊ के थाना सारालखंसी क्षेत्र में बढुआ गोदाम के पास ट्रक ड्राइवर ने आराम करने के लिए गाड़ी खड़ी करके शराब पीकर सो गया। नाबालिग आरोपी ने लोहे की रॉड से हमला कर उसे मार डाला।इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडे ने आगे बताया कि आरोपी द्वारा हत्या करने के बाद अपना खून से खराब हुआ कपड़ा वहीं झाड़ी में फेंक दिया गया। लेकिन उसे जब यह पता चला कि उसमें उसका 3500 रुपए और पहचान पत्र कपड़े में छूट गया है तो वह वापस आकर झाड़ियों में उसे ढूंढने लगा।

सर्विलांस की लोकेशन पर स्थानीय थाना की पुलिस ने उसे अपना खून से सना कपड़ा ढूंढने के समय गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी ने यह भी बताया कि आरोपी अभी नाबालिग है इसलिए संबंधित धाराओं में उसका चालान किया जा रहा है।

नाबालिग आरोपी का कहना है कि उसने जिस लड़की से प्रेम संबंध में शादी कर ली थी। उसी लड़की से इस ड्राइवर का प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने बताया कि ड्राइवर जब शराब पीकर सो गया, तब उसके मोबाइल को खोलकर उसमें अपनी पत्नी और ड्राइवर के बीच हुई वार्तालाप की रिकॉर्डिंग को सुन ली। जिसमें ड्राइवर द्वारा यह कहा जा रहा था कि तुम मेरे साथ रहो मैं तुम्हारे पति को मार दूंगा।

जब यह रिकॉर्डिंग मैंने सुनीं तो मैंने सोचा कि वो मुझे मारे उससे पहले मैं ही उसे मार देता हूं। लेकिन फिर मेरा फैसला बदल गया और मैने रिकॉर्डिंग को आगे सुनने लगा, इसी दौरान मेरे दिमाग में यह बात आई की कहीं यह मुझे मार ना दे। यह सोचकर मैंने उसी केबिन में रखी हुई रॉड से उसके सिर पर कई वार किया। इससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool