रिपोर्टर- सुधीर कुमार मिश्र
पूर्वांचल प्रेस बेरुआरबरी
बेरूआरबारी:पिछले दिनों सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सूर्यपुरा में चल रहे अवैध शराब के धंधे में लिप्त होने की वजह से रुनी देवी पत्नी ओम प्रकाश कश्यप दोनो पति पत्नी जेल मे बंद है।दोनों के जेल चले जाने की वजह से इनके छोटे छोटे बच्चे ननीहाल बसंतपुर मे रह रहे हैं।बड़ा लड़का हरिशंकर उम्र आठ वर्ष रोज़ ननीहाल से सुबह आकर पढ़ने चला जाता है।बृहस्पतिवार को सुबह जब वह घर आया तो देखा की पीछे का दरवाजा खुला है
और घर में कोई सामान नहीं है यह देखकर वह शोर मचायाlशोर सुनकर अगल बगल के लोग उसके दरवाजे पर पहुंचे तो देखा कि घर में कुछ भी नहीं है इस पर किसी ने डायल 112 को फोन कर चोरी होने की सूचना दी।मौके पर पहुंची ।डायल 112 पुलिस की सूचना पर चौकी इंचार्ज बेरूआरबारी अखिलेश नारायण सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगे ।समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष सुखपुरा योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच चल रही है जैसे ही तहरीर प्राप्त होती है मुकदमा लिखकर उचित कार्रवाई की जाएगी।