Search
Close this search box.

स्नान करने गई छात्रा सरयू नदी में डूबीः- बाहर निकलते समय फिसला पैर, गोताखोर कर रहे तलाश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।

गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत छपिया उमरांव में सरयू स्नान कर रही किशोरी डूब गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने नदी में काफी देर तक उसकी खोज की। मगर उसका पता नहीं चल सका। राज्य आपदा मोचन बल भी किशोरी की तलाश कर रही है। वह कक्षा तीन की छात्रा थी।

गांव निवासी धीरेंद्र यादव की 10 वर्षीय बेटी सत्या बुधवार सुबह स्नान करने के दौरान सरयू नदी में डूब गई। बताया कि कार्तिक मास में सरयू में स्नान के लिए ग्रामीण महिलाएं व पुरुष रोज जाते हैं। उनके साथ बच्चे भी चले जाते हैं। सत्या भी रोज की भांति बगल में स्थित सरयू नदी में नहा रही थी। नहाने के बाद सत्या नदी से बाहर आ रही थी।

पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई

इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। उसने शोर मचाया, जब तक लोग पहुंच पाते वह डूब गई। सूचना पाकर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। नदी में सत्या को ढूंढने का प्रयास किया। मगर वह नहीं मिली। इसी बीच किसी ने बड़हलगंज पुलिस को सूचना कर दी। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।

नदी में ग्रामीणों के सहयोग से तलाश में जुट गई। सत्या कक्षा तीन की छात्रा थी। परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र कुमार यादव ने पहुंचकर सम्बंधित अधिकारियों से संपर्क कर राज्य आपदा मोचन बल को बुलाया। नदी में शव को खोजा जा रहा है, लेकिन शव का कहीं पता नहीं चला।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool