Search
Close this search box.

दिनदहाड़े बलिया के कासिम बाजार मे एक दुकान पर हो गई चोरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिनदहाड़े बलिया के कासिम बाजार मे एक दुकान पर हो गई चोरी

आरोप है की लाखों के समान पर किया हाथ साफ

कॉस्मेटिक एवं लेडीज टेलर की थी दुकान

किरदार का आरोप है कि मकान मालिक ने ही किया है चोरी

मकान मालिक ने बताया की कुछ सामान को मैने ही हटाया

किराये की दुकान के आगे मकान मालिक ने लगाया है अपना खुद का दुकान

रिपोर्टर राजेश मिश्रा
पूर्वांचल प्रेस

 

खबर उत्तर प्रदेश के बलिया शहर से है जहां कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कासिम बाजार रोड में एक दुकान पर दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

हम आपको बता दे कि मामला मकान मालिक और किरदार के बीच का है।

किराएदार का आरोप है कि मेरे ना रहने के दौरान मकान मालिक के द्वारा मेरी दुकान का ताला तोड़कर लाखों की समान चोरी कर ली गई एवं मेरे दुकान के आगे इन्होंने अपना खुद का दुकान भी लगा रखा है।

किसी के द्वारा सूचना मिलने पर जब मैं वहां पहुंची तो दुकान का ताला टूटा हुआ देख कर हैरान रह गई।

मेरा सारा सामान गायब था मकान मालिक से पूछने पर बताए हैं कि मैने सामान हटाया है सामान वापस मिल जाएगा।

पीड़ित दुकानदार ने मौके से डायल 112 को फोन कर सूचना दिया है मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool