बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। दीपावली, लक्ष्मी पूजा, छठ पूजा इत्यादि महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा आगामी त्योहार के दृष्टिगत साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। इसी के साथ विशेष रूप से त्योहारों के अवसर पर डीजे अत्यधिक ऊंचाई एवं तेज आवाज में बजाए जाने की समस्या बताई गई। उन्होंने बताया कि इन वजहों से बीमार लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारी एवं समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि आगामी दीपावली, लक्ष्मी पूजा, मूर्ति विसर्जन एवं छठ पूजा के अवसर पर अत्यधिक ऊंचाई वाले डीजे और तेज आवाज में बजाने वाले डीजे स्वामियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इसी के साथ डीजे सीज करते हुए आवश्यकता अनुसार जुर्माना लगाकर दंडित भी किया जाए।इसके अलावा सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लास्टिक प्रतिबंध किए जाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई करें। इसी के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान देकर लक्ष्मी पूजा एवं छठ पूजा त्योहार के पूर्व ही सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने कहा, त्योहारों के दौरान आने वाली समस्याओं और सुझावों को कभी भी जिला प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं।पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. ने त्योहार को संपन्न कराए जाने के संबंध में कहा, जनपद में पुलिस बल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था एवं माहौल को खराब करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर वायरल खबर को ध्यान न देते हुए त्योहारों को मिलजुल कर संपन्न कराने में पुलिस एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें।