Search
Close this search box.

दरोगा की पिस्टल छीनकर फायर करने लगा बदमाश, पुलिस की गोली से हुआ घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजीव कुमार पाड़ेय की रिपोर्ट

ग़ाज़ीपुर। थाना गहमर व थाना जमानियाँ तथा थाना नगसर हाल्ट की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 सरकारी पिस्टल 9mm बोर बरामद व लूट का 01 लाख 55 हजार रुपए बरामद किया। मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए आरोपी समीर उर्फ इरफान, अरमान और शिवम् कुमार की तलाश हारी थी कि जमानियाँ व थाना नगसर हाल्ट की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पीली ट्विस्टर गाड़ी व रुपयों से भरे बैग के साथ समीर को गिरफ्तार किया गया था ।

इसके संबंध में विवेचक थाना नगसर हाल्ट द्वारा कड़ाई से पूछताछ में प्रकाश में आए अभियुक्त समीर उर्फ इरफान द्वारा वादी से लूटे गए बैग,पासबुक व आधार कार्ड के बारे पूछा गया तो बैग में रखे पासबुक व आधारकार्ड को सुरहा मोड देवल पुलिया के पास फेकने की बात बताते हुए बरामद करवाने की बात कही गई। इस बात पर विश्वास कर अभियुक्त द्वारा बताए गए स्थान की ओर उपरोक्त वस्तुओं को बरामद करने हेतु पहुंचे की अचानक उप निरीक्षक प्रेमनाथ श्रीवास्तव को धक्का देकर उनके सरकारी

पिस्टल छीन कर झाड़ियो की तरफ भाग कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है । जिसको प्राथमिक उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool