रिपोर्ट—सुधीर कुमार मिश्र।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में ‘दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिवर एवं फर्स्ट- एड किट तथा सेनेट्री पैड वितरण कार्यक्रम’ के दूसरे दिन बुधवार को विवि परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना मिशन शक्ति चरण- 5.0 के अंतर्गत किया गया।
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा भेजे गये स्वास्थ्य परीक्षण दल द्वारा इस शिविर में कुल 145 विद्यार्थियों, 20 संकाय सदस्यों एवं 10 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार, मलेरिया, शारीरिक दुर्बलता, हीमोग्लोबिन की कमी आदि से सम्बन्धित दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। अस्वच्छता से होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए 33 छात्राओं को निःशुल्क सेनेट्री पैड का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की समन्वयक समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका सिंह रहीं तथा डॉ. स्मिता त्रिपाठी तथा डॉ. विवेक कुमार यादव समिति के सदस्य के साथ परिसर के विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।