पूर्वांचल प्रेस, आज़मगढ़।
आजमगढ़ जिले के वकीलों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। वकीलों का कहना है कि मेरठ में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी की बैठक में दिए गए निर्णय के अनुसार हम लोग आज सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने अधिवक्ता प्रोटक्शन बिल लागू करने और सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने की मांग की। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था किये जाने की बात भी कही।
पदाधिकारी बोले- बार काउंसिल सहयोग करें
इस बारे में दीवानी न्यायालय के बारे में अध्यक्ष अशोक कुमार पांडे का कहना है कि हमारी मांग है कि बार काउंसिल हम लोगों का सहयोग करें। इसके पहले हम लोगों ने प्रदर्शन किया था पर बार काउंसिल के पदाधिकारी सरकार से जाकर मिल गए थे। ऐसे में हमारी मांग है कि जो भी निर्णय हो वह सामूहिक रूप से निर्णय लिया जाए। हम लोग यह लड़ाई अधिवक्ता हित और सामाजिक हित के लिए लड़ रहे हैं। ऐसे में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस प्रदर्शन में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।