Search
Close this search box.

आजमगढ़ में हादसे में 70 साल के व्यक्ति की मौतः- तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्वांचल प्रेस, आज़मगढ़।

आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की उम्र लगभग 70 साल है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी।

शव की नहीं हो पाई शिनाख्त

मौके पर पहुंचे देवगांव कोतवाली के प्रभारी विनय कुमार मिश्रा ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर शव के शिनाख्त के प्रयास करने शुरू कर दिए। काफी देर तक पूछताछ के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। इसके साथ ही शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।

स्कूल के पास हुआ हादसा

आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 233 नया पोखरा जामिया फैजान स्कूल के पास यह हादसा हुआ। घटना के समय वह पैदल घर जा रहे थे। वही इस बारे में देवगांव कोतवाली की पुलिस का कहना है कि शव की पहचान कराई जाने के प्रयास किया जा रहे हैं। जल्दी पहचान कर परिजनों को सूचित किया जाएगा। आसपास के लोगों से भी पहचान कराई जाने की अपील की गई है जिसे जल्द से जल्द परिजन को मामले की जानकारी मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool