जीआरपी बलिया की टीम को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन में बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी टीम ने 315 बोर का कारतूस बड़ी मात्रा में बरामद किया है। वहीं, एक युवती को भी हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि जीआरपी को एक माह के अंदर यह दूसरी सफलता मिली है। इसके पहले जीआरपी ने 825 कारतूस और तमंचे बरामद किया था। वहीं, बुधवार को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से जीआरपी ने एक युवती को हिरासत में लिया, जिसके कब्जे से बैग में रखा बड़ी मात्रा में 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया। बरामद कारतूस की संख्या करीब साढ़े सात सौ बताई जा रही है। जीआरपी की माने तो पकड़ी गई अभियुक्ता वाराणसी से कारतूस लेकर छपरा जा रही थी। अभियुक्ता की टीम का सरगना कौन हैं ? इसकी पड़ताल में जीआरपी जुटी हैं।