Search
Close this search box.

डीआईओएस ने प्रबन्धक को दिया पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय निधियों से किए गए गबन की शासकीय धनराशि की रिकवरी कराने का निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी अन्तर्गत विश्वनाथ तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीरूपुर बलिया में कार्यरत ग्राम पंडितपुरा निवासी ब्रजेश कुमार पाण्डेय निलम्बित सहायक अध्यापक के पिता पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य स्व० नित्यानन्द पाण्डेय द्वारा विद्यालय की विभिन्न निधियों से किए गए शासकीय धन के गबन की धनराशि को जमा करने हेतु विभागीय निर्देशों के अनुपालन नहीं होने के सम्बन्ध में समाचार प्रकाशित होने तथा माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई पोर्टल पर आवेदक रवि तिवारी पुत्र महेश प्रताप तिवारी निवासी अशोक नगर सतनी सराय बलिया के शिकायत संदर्भ का निस्तारण करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक,बलिया ने अपने पत्र दिनांक 21 अक्टूबर 2024 के माध्यम से प्रकरण को निस्तारित करते हुए आदेशित किया है कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों/ कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रबन्धतंत्र द्वारा ही किया जाता है। संबंधित शिकायत भी प्रबन्धतंत्र के क्षेत्राधिकार में आता है। प्रबंधक द्वारा ही नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जानी है।बता दें कि इस खबर के चलने के बाद डीआईओएस बलिया द्वारा विद्यालय के विभिन्न निधियों से तत्कालीन प्रभारी प्रधानाचार्य स्व०नित्यानन्द पाण्डेय द्वारा किए गए गबन की रिकवरी नियमानुसार करने हेतु प्रबन्धक को अधिकृत किया गया है। वर्तमान में ब्रजेश कुमार पाण्डेय को प्रबन्धतंत्र द्वारा अपने नियुक्ति प्राधिकारी प्रबन्धक के विरुद्ध विद्यालय अवधि में जिला विद्यालय निरीक्षक के मुख्य द्वार बिना किसी अनुमति के प्रेस वार्ता करते हुए आपत्तिजनक एवं असंसदीय एवं और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया जिसका संज्ञान लेते हुए प्रबन्धतंत्र द्वारा ब्रजेश कुमार पाण्डेय स०अ० को तत्काल प्रभाव से 14 अक्टूबर 2024 से निलंबित किया जा चुका है तथा निलम्बन प्रकरण से संबंधित आरोपों की जांच दो सदस्यीय जांच उप समिति द्वारा किए जाने का संकल्प पत्र भी प्रबन्धतंत्र द्वारा पारित किया गया है। डीआईओएस बलिया द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई पर की गयी निस्तारण की कार्यवाही 21 अक्टूबर 2024 एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा निलंबित शिक्षक ब्रजेश कुमार पाण्डेय के विरुद्ध की संयुक्त कार्यवाही से माध्यमिक शिक्षा में हलचल व्याप्त है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool