Search
Close this search box.

जेएनसीयू ने बसंतपुर गाँव में लगाया स्वास्थ्य शिविर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट—सुधीर कुमार मिश्र।

बेरुआरबारी।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में ‘दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिवर एवं फर्स्ट- एड किट तथा सेनेट्री पैड वितरण कार्यक्रम’ के प्रथम दिन मंगअनुसूचि बसन्तपुर ग्राम की अनुसूचित जाति बस्ती में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना मिशन शक्ति चरण- 5.0 के अंतर्गत किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा भेजे गये स्वास्थ्य परीक्षण दल द्वारा इस शिविर में कुल 20 युवतियों, 25 महिलाओं एवं 10 पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार, मलेरिया, शारीरिक दुर्बलता, हीमोग्लोबिन की कमी आदि से सम्बन्धित दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। अस्वच्छता होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए 30 महिलाओं को निःशुल्क सेनेट्री पैड का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. स्मिता त्रिपाठी तथा डॉ. विवेक कुमार यादव उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool