Search
Close this search box.

मऊ में ट्रक के अंदर ड्राइवर का मिला शवः- पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस मऊ

मऊ में वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर ट्रक के अंदर ट्रक ड्राइवर का शव मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक वीभग की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयी है।

यह पूरा मामला थाना सराय लखंसी क्षेत्र अंतर्गत बढुआ गोदाम स्थित गोरखपुर-वाराणसी हाइवे का है। यहाँ पर मंगलवार की सुबह हाइवे के किनारे खड़ी ट्रक में एक व्यक्ति (ट्रक ड्राइवर) का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान वहाँ लोगों की भीड़ लग गयी।घटना की सूचना पाकर थाना सराय लखंसी की पुलिस थोड़ी देर में वहाँ पहुंच गई। इसी दौरान सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे और फॉरेंसिक वीभग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद घटना स्थल पर जांच पड़ताल शुरू करने के साथ सबूत इकट्ठा करने की प्रक्रिया चल रही है। उधर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस दौरान सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि थाना सराय लखंसी क्षेत्र अंतर्गत बढुआ गोदाम स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के पास की घटना है। यहाँ पर एक ट्रेलर में उसका ड्राइवर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक वीभग की टीम पहुंच कर जाँच में जुट गई है।

उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलौली गाँव के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र रामसागर के रूप में हुई है। इसके साथ एक और व्यक्ति था जो मौके पर मौजूद नहीं है। इसीलिए सभी तथ्यों पर जाँच की जा रही है। सभी पहलुओं की जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool