Search
Close this search box.

मऊ में तालाब में डूबकर अधेड़ की मौतः- मछलियों को चारा डालने गया था, परिजनों में शोक की लहर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ

मऊ में मछलियों को चारा डालने गए एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और तालाब में गिर गया। इस दौरान ग्रामीणों ने डूब रहे व्यक्ति को बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका और पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई। यह सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

इस दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें, यह पूरा मामला थाना मुहम्दाबाद गोहना क्षेत्र अंतर्गत गालिबपुर गांव का है। यहां गाँव के स्थायी निवासी नरेश (50) मछली पालन का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे।

मछलियों को चारा डालने गया था तालाब

गालिबपुर गांव के प्रधान भीम कुमार ने बताया कि हमारे गांव के रहने वाले नरेश मछली पालन का काम करते थे। रविवार की दोपहर में नरेश मछलियों को चारा डालने तालाब के पास गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल जाने से वह तालाब में गिर गए। वहां मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन नरेश तैरना नहीं जाने थे और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।

उन्होंने यह भी बताया कि मृतक नरेश के परिवार में उनकी पत्नी समेत 5 लड़के और 2 लड़कियां हैं। मछली पालन कर के नरेश ही पूरे परिवार का पालन पोषण करते थे। अब उनके चले जाने के बाद उस परिवार का कोई सहारा नहीं है। सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबह से हम लोग यहां पोस्टमॉर्टम के लिए आए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool