Search
Close this search box.

मऊ डीएम ने बच्चों से किया संवादः प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण का जाना हाल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ

मऊ में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला अधिकारी प्रवीण मिश्रा द्वारा लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सहादतपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के समस्त कक्षाओं में बच्चों से संवाद किया।

बोले- बच्चों को सभी विषयों की जानकारी होनी चाहिए

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को सभी विषयों की जानकारी होनी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बच्चों से किताबें पढ़वाने के साथ ही गणित के सवाल भी ब्लैक बोर्ड पर हल करवाएं। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और बच्चे लगतभ बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने एक्टिविटी के माध्यम से अध्यापिका से कक्षा शिक्षण भी करवाया तथा बच्चों को प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पहाड़ा भी सुना तथा पहाड़ा सही सुनाने पर बच्चों को शाबाशी भी दी। जिलाधिकारी ने गंदगी से फैलने वाले बीमारियों, जल जनित बीमारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें बच्चों के साथ साझा किया।

निरीक्षण में सारे टीचर मिले उपस्थित

निरीक्षण के दौरान सारे अध्यापक व अध्यापिका एवं शिक्षामित्र उपस्थित पाए गए। इस दौरान उन्होंने एमडीएम के लिए तैयार होने वाले भोजन का भी निरीक्षण किया। रसोइयों को साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अध्यापकों को निपुण भारत के तहत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को निपुण बनाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा है।

इसी के साथ उन्होंने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ग्राम प्रधान तथा एसएमसी के सदस्यों का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए। जिससे विद्यालय के सभी शिक्षकों को आसानी से विद्यालय में नए बच्चों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान इस विषय पर चर्चा कर आगे और बेहतर कार्य करने को कहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool