बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ
मऊ में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन की चपेट में आकर मौत होने की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। यह घटना थाना सराय लखंसी क्षेत्र के पिपरिडीह के पास रेलवे ट्रैक पर हुई, जहां सोमवार सुबह लगभग 8 बजे युवक का शव मिलने पर ग्रामीणों में शोक और चिंता फैल गई।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक की पहचान राजू (22) के रूप में हुई है, जो रानीपुर के पिरुवां गांव का निवासी था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। राजू के माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीण बोले- उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी
पिरुवां गांव के निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि राजू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह पिछले 15 वर्षों से गांव में विभिन्न घरों में खाना खाता और सोता था, जिससे उसके परिवार को अक्सर परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि राजू रविवार की शाम घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने उसकी तलाश की, तब यह दुखद समाचार मिला कि उसकी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।