बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस मऊ।
मधुबन के समाज सेवक इंटर कॉलेज की कक्षा 7 की छात्रा माया चौहान का चयन प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आजमगढ़ के शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित 68वीं मण्डलीय विद्यालीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 में माया ने गोला क्षेपण में प्रथम स्थान और चक्र क्षेपण में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि से विद्यालय, परिवार और पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। माया की इस सफलता पर उसे बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है, और विद्यालय भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
विद्यालय के बच्चों में उत्साह
समाज सेवक इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि माया चौहान, जो राम चौहान की पुत्री हैं, की इस शानदार उपलब्धि से विद्यालय के अन्य बच्चों में भी विशेष उत्साह है। उन्हें माया से प्रेरणा मिली है और उनके अंदर कुछ बेहतर करने की ललक बढ़ी है। माया पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। अब वह प्रदेश स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी और हम सभी उसकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
इन्हें मिली बधाई
छात्रा माया चौहान को बधाई देने वालों में प्रधानाचार्य अमोधदर्शन त्रिपाठी, कंपोजिट विद्यालय भैरोपुर के प्रधानाध्यापक प्रमोद मिश्र, गणित शिक्षक राजबहादुर सिंह, दीपक कुमार गौंड, संजय तिवारी, दीनानाथ यादव, कृष्णमुरारी उपाध्याय, अरुणेश गुप्ता, एकता मिश्रा, प्रियंका यादव, अनवारुल हक, वकील सिंह और नीलम कुमारी सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।