Search
Close this search box.

चोरी की तीन बाइकों के साथ 4 गिरफ्तार, संबंधित धाराओं में केस दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर चोरी की तीन बाइकों के साथ चार चोरों को पकड़ लिया। आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों में रौजा दरगाह निवासी सुरेन्द्र राजभर पुत्र सुरेश राजभर, भैसहा निवासी अभिषेक यादव पुत्र बृजेश यादव, बहरिपुर निवासी आशीष यादव पुत्र छांगुर यादव और घोसी कोतवाली क्षेत्र के चकविश्वनाथ निवासी गजानंद यादव पुत्र दिप्पन यादव शामिल हैं.

पुलिस ने भेजा जेल

मधुबन पुलिस ने अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में गस्त की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कटघरा महलू पुलिया के पास से चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद कीं। आरोपियों को संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool