आज लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के भोपाल डिवीजन प्रेजिडेंट श्री गंगा सागर जी ने बताया कि प्रबंधन के गलत नीतियों के विरोध में आज लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पूरे भारतवर्ष में एक साथ एक ही दिन एक ही समय पर अपना विरोध प्रदर्शन पुरजोर रूप किया।
प्रबंध तंत्र ने ग्राहक के साथ भी धोखा किया है ग्राहकों के प्रीमियम में 1 अक्टूबर2024 से सीधे बढ़ोतरी कर देना भारत के 15 लाख अभिकर्ताओं के साथ उनसे जुड़े करोड़ों परिवारों के साथ धोखा स्वरूप उनका कमीशन कम कर देना।
क्लोबैक एजेंटो के ऊपर जबरदस्ती थोपना।
भारतीय जीवन बीमा निगम प्रबंधन की गलत नीतियों के विरोध में अभिकर्ताओं द्वारा काला विश्राम दिवस मनाया गया
ग्राहकों के लोन लेने के बाद ब्याज पर जीएसटी लगाना, ग्राहकों के पॉलिसी की प्रीमियम लेट होने पर लेट फीस पर जीएसटी लेना, एलआईसी द्वारा बीमा पॉलिसी पर जीएसटी लेना, इस तरह के बहुत सारी मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने विश्राम दिवस के रूप में सभी ब्रांचो के मेन गेट पर खड़े होकर अपनी बात को रखा और पुरजोर नारे के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
श्री यादव जी ने आगे कहा कि अभी तो यह शुरुआत है आगे इस लड़ाई को प्रबंधन ने हमारी बात नहीं सुना,भारत सरकार से भी हमारे लोग मिल रहे हैं यदि सरकार द्वारा, आईआरडीए द्वारा, LIC प्रबंधन द्वारा हमारे मांगों को नहीं माना गया तो फेडरेशन मुंबई केंद्रीय कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन करेगा।
श्री गंगा सागर यादव जी ने सभी अभिकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज पूरे भारत में भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के जुझारू साथियों ने कर्मठ अभिकर्ताओं ने फेडरेशन का साथ दिया है और प्रबंधन की विनाशकारी नीतियों का डटकर विरोध किया है इससे बीमा धारकों एवम अभिकर्ताओं की जीत सुनिश्चित होगी।