श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रेवती पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि थाना रेवती पुलिस टीम के व0उ0नि0 प्रभाकर शुक्ल मय हमराह उ0नि0 आशुतोष मद्धेशिया, का0 संतराज यादव देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित अभियुक्त में दिमागी चट्टी पर मौजूद थे कि मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-214/2024 धारा 363,366,376(3) भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त अजय पासवान पुत्र स्व0 दीनदयाल पासवान नि0 जयपुर थाना इटाढ़ी जनपद बक्सर बिहार हा0मु0 वार्ड नं0 2 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया उम्र 21 वर्ष को बस स्टैण्ड तिराहा हनुमान मंदिर के पास से समय 11.00 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0-214/2024 धारा 363,366,376(3) भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना रेवती जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अजय पासवान पुत्र स्व0 दीनदयाल पासवान नि0 जयपुर थाना इटाढ़ी जनपद बक्सर बिहार हा0मु0 वार्ड नं0 2 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया उम्र 21 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 श्री प्रभाकर शुक्ल थाना रेवती जनपद बलिया
2. प्रशि0उ0नि0 आशुतोष मद्धेशिया थाना रेवती जनपद बलिया
3. का0 संतराज यादव थाना रेवती जनपद बलिया