रिपोर्ट–सुधीर कुमार मिश्र।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में मिशन शक्ति के पंचम चरण के अंतर्गत सोमवार को महिलाओं की उद्यमशीलता के विकास हेतु प्रशिक्षण दिया गया। ‘गृहणियाँ राष्ट्रीय आय का स्रोत’ विषयक इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. तृप्ति तिवारी एवं डॉ. संध्या ने ग्रामसभा भरतपुरा के पंचायत भवन में महिलाओं एवं किशोरियों को विभिन्न प्रकार से कपड़ों को बांधने और रंगने की प्रक्रिया के बारे में बताया। कपड़ों में विभिन्न प्रकार के अनाज, धातु, सिक्के आदि बांधकर रंगना सिखाया गया। इस प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत महिलाएं स्व- रोजगार की दिशा में आगे कदम बढ़ा सकेंगी। जिससे उनके और उनके परिवार की आय में वृद्धि हो सकेगी। कार्यक्रम में खुशबू, अंशु तथा ग्रामसभा की लगभग 30 महिलाओं एवं किशोरियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।