शशिकांत सिंह,पूर्वांचल प्रेस गोरखपुर।
गोरखपुर के शाहपुर इलाके में एक युवक ने पहले युवती से दोस्ती की, फिर भरोसे का फायदा उठाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना ली। जब युवती ने उससे दूरी बनानी शुरू की और अपने उधार दिए पैसे वापस मांगे, तो युवक ने बेरहमी से चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद युवक ने तेजाब फेंकने की धमकी दी और फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
तीन साल की दोस्ती से विश्वासघात तक का सफर कुशीनगर की रहने वाली पीड़िता अपनी मां और बहन के साथ गोरखपुर के शाहपुर इलाके में किराए के मकान में रहती है। पीड़िता की मां और बहन सरकारी शिक्षिकाएं हैं, जबकि उसका भाई रेलवे में नौकरी करता है और घर से दूर तैनात है।
तीन साल पहले मोहल्ले के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। युवक ने अपनी पारिवारिक समस्याओं का हवाला देकर उससे उधार लिया और इस दौरान उसका विश्वास जीतकर उसकी निजी वीडियो और फोटो बना लिए।
रुपये वापस मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी जब युवती ने अपने उधार दिए पैसे वापस मांगे और आरोपी से दूरी बनानी शुरू की, तो युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इससे घबराकर पीड़िता ने उससे पूरी तरह बात करना बंद कर दिया। 18 अक्तूबर की दोपहर को आरोपी युवक हथियार लेकर पीड़िता के घर में घुस आया और बात न करने व पैसे वापस मांगने पर चाकू और ईंट से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।
तेजाब फेंकने की धमकी देकर फरार, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
हमले के बाद आरोपी ने जाते-जाते पीड़िता पर तेजाब फेंकने की धमकी दी और उसकी मां-बहन को भी जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।