शशिकांत सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर का रामगढ़ताल, जो कभी उपेक्षित था, अब योगी सरकार के विकास कार्यों के चलते वाटर स्पोर्ट्स का हब बनने की राह पर है। पिछले साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सफलतापूर्वक रोइंग की नेशनल प्रतियोगिता हो चुकी है।
अब 22 से 26 अक्टूबर तक यहां सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव 22 अक्टूबर को करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।
20 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा
इस चैंपियनशिप में 20 राज्यों से 243 प्लेयर्स और 43 कोच शामिल होंगे। इनके लिए गोरखपुर के होटलों और वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 106 कमरे रिजर्व किए गए हैं। रामगढ़ताल में लेन कोर्स तैयार कर लिया गया है, जिससे यह इवेंट मेजर अट्रैक्शन बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इंटरनेशनल लेवल का इंफ्रास्ट्रक्चर
योगी सरकार ने रामगढ़ताल के पास वर्ल्ड क्लास वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया है, जो अब एक बड़ा स्पोर्टिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बाद जर्मनी से मंगाई गई 20 रोइंग बोट्स के जरिए यहां लगातार ट्रेनिंग चल रही है। अब इस चैंपियनशिप के बाद वाटर स्पोर्ट्स की इंटरनेशनल इवेंट्स के लिए संभावनाएं और बढ़ेंगी।
रामगढ़ताल से इंटरनेशनल स्पर्धाओं का रास्ता
यूपी रोइंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुधीर शर्मा ने कहा कि गोरखपुर में दूसरी बार नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप हो रही है, जो यहां की ग्रोथ को दिखाता है। खेलो इंडिया गेम्स के दौरान भी नेशनल लेवल के प्लेयर्स और कोचेस ने इसे परफेक्ट लोकेशन बताया था। उन्होंने कहा CM योगी आदित्यनाथ के विजन से रामगढ़ताल अब देश के बेस्ट वाटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन में शामिल हो रहा है।
इस चैंपियनशिप के जरिए गोरखपुर में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को बढ़ावा मिलेगा और प्लेयर्स को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मुकाबला करने का मौका मिलेगा।