Search
Close this search box.

कोचिंग से लौट रही बहनों के अपहरण की कोशिश:

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रोजाना छेड़खानी करते थे शोहदे, तीनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शशिकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।

गोरखपुर के खोराबार इलाके में दो नाबालिग बहनों के साथ एक भयावह घटना सामने आई। स्कार्पियो सवार शोहदों ने कोचिंग से लौट रही इन बहनों का अपहरण करने की कोशिश की। यह आरोपी पहले भी उन्हें रास्ते में परेशान कर चुके थे।

पीड़ित बहनें रोजाना इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कोचिंग के लिए जाती थीं। कोचिंग से घर लौटते समय चार युवकों का समूह उन्हें लगातार छेड़ता और शादी का दबाव बनाता था।

जबरदस्ती गाड़ी में बिठाने की कोशिश दरअसल, शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे, जब दोनों बहनें कोचिंग से लौट रही थीं, तभी स्कार्पियो सवार तीन युवक अचानक आ पहुंचे। उन्होंने जबरन दोनों को गाड़ी में बिठाने की कोशिश की, लेकिन बहनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग तुरंत जुट गए, जिससे घबराकर आरोपी भाग गए।

तीन आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया घटना के बाद, दोनों बहनें घर पहुंचकर अपनी मां को आपबीती सुनाई। मां ने तुरंत खोराबार पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों – मनीष गुप्ता (राघोपुर, चौरीचौरा), अनूप गुप्ता (सिरजम चौक, देवरिया), और शुभम गुप्ता (मोतीराम अड्डा, झंगहा) – को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool