Search
Close this search box.

आशुलिपिक ने 217 पेज की पत्रावली किया हस्तांतरित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ ने 2023 में शिक्षा निदेशक बेसिक इलाहाबाद को लिखा था पत्र।

पत्र में चार पत्रावलियों का किया गया था जीग्र।

 रिपोर्ट राजेश मिश्रा
  पूर्वांचल प्रेस

खबर बलिया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से है। जहां संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ के द्वारा 2023 में शिक्षा निदेशक बेसिक इलाहाबाद को एक पत्र लिखा गया था।जिसमें चार पत्रावलियों का जिक्र किया गया था। संस्कृत विद्यालय रतसर इंटर कॉलेज रतसर, बच्चू लाल हीरालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छाता, रेवती इंटर कॉलेज रेवती शामिल है। जिसमें बच्चू लाल हीरालाल स्कूल में अवमानना माननीय उच्च न्यायालय में दर्ज था।उसी विद्यालय की पत्रावली का विवरण आशुलिपिक संजय कुंवर के द्वारा दर्ज किया गया है। वही उन्होंने बताया कि तीन पत्रावली किसी अन्य लिपिक के द्वारा किया गया है।जिसमें दो पत्रावलियां एक लिपिक द्वारा जमा किया जा रहा है। बाकी रतसर इंटर कॉलेज की पत्रावली म्यूनीदिन खान के द्वारा जमा कर दी गई है।वही संजय कुंवर ने बताया कि वर्तमान समय में जेडी महोदय आजमगढ़ से जो पत्र आया था पत्रावली देने के संबंध में।वह पत्र मुझे दिया ही नहीं गया और ना ही अवगत कराया गया।

 

वहीं उन्होंने बताया कि दूसरी जांच की जो पत्रावलियां मांगी गई है जो पूरे प्रभाव की पत्रावलियां है।

उस पत्र का उल्लेख कर लिख दिया गया की पत्रावलियां नहीं दी गई है।

जबकि 2023 में ही मेरे द्वारा जेडी महोदय को दो बार रशीद के साथ व्हाट्सएप पर ईमेल पर अवगत कराया जा चुका हैं।

जो चार विद्यालय हैं उनमें से तीन का मेरे द्वारा पत्रावली विवरित ही नहीं किया गया है।

दूसरे पटल सहायक के द्वारा किया गया है जिसे उन्हीं के द्वारा जमा कर दिया जाएगा वही संजय कुंवर ने कहा कि उनसे न मांग कर जबरदस्ती मुझ से मांगा जा रहा है।

वहीउन्होंने बताया कि मनीष यादव जो आरोप बनाकर भेज दिए थे निदेशालय में वह अपने ही आरोप की पुष्टि के लिए बार-बार षड्यंत्र कर रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool