बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस मऊ।
रानीपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार चौहान की देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला धूमधाम से आयोजित हुआ। इस मेले में कुल 490 मरीजों को निशुल्क उपचार प्रदान किया गया, जबकि गंभीर रूप से बीमार एक मरीज को सीएचसी पर रेफर किया गया।
चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डॉक्टर धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी ने मरीजों की देखरेख की, वहीं काझाखुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. अजहरुद्दीन ने मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं दीं। इसी प्रकार काझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर योगेश गिरी ने भी मरीजों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराईं।
मौसम परिवर्तन से मरीजों की बढ़ती संख्या
डॉ. शौरभ सिंह ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। रात में ठंड और दिन में गर्मी के चलते मौसमी बुखार, प्लेटलेट्स की कमी, उल्टी-दस्त और डायरिया के मरीज अधिक सामने आ रहे हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे उबला हुआ पानी पिएं, आसपास के इलाकों की सफाई रखें और मच्छरदानी का प्रयोग करें ताकि मच्छरजनित बीमारियों से बचा जा सके।