Search
Close this search box.

मोबाइल झपट्टा मारकर लेकर भागने वाले चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा झपट्टामारी करने वाले 02 अभियुक्तगणों को घटना के मात्र 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद मोबाइल, 02 अदद नाजायज चाकू सहित 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद ।

घटना का विवरण– दिनांक 18.10.24 को वादी मुकदमा अपने घर ग्राम लोहटा से बड़ागाँव आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जा रहा थे कि जैसे ही प्रा0वि0 महलीपुर के पास पहुंचे कि दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल से आकर पास में रुके तथा बड़ागाँव जाने का रास्ता पूछने लगे उस समय आवेदक मोबाइल से बात कर रहा था जैसे ही आवेदक पीछे मुड़कर देखने लगा कि उसी समय मोटर साईकिल सवार व्यक्ति आवेदक की मोबाइल OPPO A59 झपट्टा मारकर लेकर भागने लगे जब आवेदक विरोध किया तो दोनो लोगों ने चाकू निकाल कर धमकाने लगे तथा कहने लगे की चिल्लायेगा तो अभी तुम्हारा काम तमाम कर देगें जिससे आवेदक काफी भयग्रस्त हो गया । आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मनियर पर मु0अ0स0 251/24 धारा 304(2) बी0एन0एस0 बनाम- दो अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत हुआ ।

कार्यवाही का विवरण– उक्त घटना क्रम की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना के शीघ्र अति शीघ्र अनावरण हेतु थाना मनियर पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के साथ ही लगातार दबिस देते हुए गिरफ्तारी का लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा था जिस क्रम में आज दिनांक 19.10.24 को थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 श्री अब्दुल हफीज हमराह का0 अक्षय शुक्ला का0 रविशंकर पटेल का0 संजय कुशवाहा के द्वारा दिनांक 18.10.24 को पंजीकृत मोबाइल झपटमारी करने वाले की अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में छितौनी – दत्तपुर नहर मार्ग के मध्य में बैरिकेटिंग/घेराबन्दी कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग दौरान घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण 1. दुष्यन्त कुमार सिंह चौहान पुत्र हरिश्चन्द्र चौहान निवासी कंचनपुर नराव विशुकिया थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष 2. अमित चौहान पुत्र स्व0 दरोगा चौहान निवासी सरवार ककरघट्टी थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से एक अदद मोबाइल OPPO A59 कम्पनी का 02 अदद नाजायज चाकू, 01 अदद मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट, स्पेलेण्डर प्लस बरामद हुआ । मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि दिनांक 01.09.24 को हम दोनो ने नवानगर सिकन्दरपुर से चुराया था ।

बरामद चोरी की मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे थाना सिकन्दपुर पर मु0अ0स0 240/24 धारा 303(2) BNS पूर्व से पंजीकृत है । थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool