Search
Close this search box.

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष 2024 के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय, बलिया के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को वीर लोरिक स्पोटर््स स्टेडियम, बलिया में किया गया है। प्रतियोगिता का उद्धाटन ई0 अरूण सिंह अध्यक्ष जिला ओलम्पिक एसो0 एवं कबड्डी एसो0 बलिया एवं धनश्याम दास जौहरी नगर अध्यक्ष भा0ज0पा0 द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि गण का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी एवं अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी एवं पंकज सिंह, सचिव जिला कबड्डी संध द्वारा बैज अलंकरण एवं माल्यापर्ण कर किया गया। प्रतियोगिता में कुल 07 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच जमुना राम पब्लिक स्कूल, चितबड़ागॉव एवं देवस्थली विद्यापीठ सॅवरा, बलिया के मध्य खेला गया जिसमें देवस्थली विद्यापीठ एकतरफा मुकाबले में 41-02 से विजयी रही। दुसरा मैच वी0एन0 इण्टरनेशनल स्कूल रेड एवं आर0पी0एस0 बनरही रेड के मध्य खेला गया जो कॉटे के मुकाबले में वी0एन0 इण्टरनेशनल स्कूल रेड 17-14 से विजयी रही, तीसरा मैच मॉ भगवती क्लब सोनाडीह एवं वी0एन0 इण्टरनेशनल स्कूल ब्लू के मध्य खेला गया जिसमें मॉ भगवती सोनाडीह 32-7 से विजेता रहीं। पहला सेमीफाइनल मैच वी0एन0 इण्टरनेशनल स्कूल रेड एवं देवस्थली विद्यापीठ के मध्य खेला गया जिसमें देवस्थली विद्यापीठ 26-3 के अन्तर से दूसरा सेमीफाइनल मैच मॉ भगवती क्लब सोनाडीह एवं आर0पी0एस0 बनरही ब्लू के मध्य खेेले गये मैच में देवस्थली विद्यापीठ 18-7 के अन्तर से विजयी होकर फाइनल में दोनो टीमें भगवती क्लब सोनाडीह एवं देवस्थली विद्यापीठ के खिलाड़ियों ने काफी दमदार खेल का प्रदर्शन किया परन्तु मॉ भगवती क्लब सोनाडीह की टीम 26-17 के अन्तर से विजयी होकर सर्वजेता होने का गौरव प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री अजय सिंह प्रबन्धक आर0पी0एस0 इण्टर कालेज बनरही एवं विशिष्ट अतिथि बी0के0 सिंह खेल प्रभारी देवस्थली विद्यापीठ को स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी एवं अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज अलंकरण कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वय द्वारा खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मो0 खुर्शीद, पंकज सिंह, अजीत कुमार सिंह, राजू राय, रोहित भारद्वाज, जमाल अख्तर, दुर्गेश चौहान, राहुल यादव,मो. ग्यासुद्दीन, दीपक इस अवसर पर पूर्व जिलामंत्री भाजपा सुरजीत सिंह, अखिलेश कुमार, बच्चा लाल रोहित भारद्वाज रूखसार फातिमा आदि उपस्थित रहे। संचालन मो0 जावेद अख्तर ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool