एंकर– ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जोरो पर जारी है लेकिन इसी निर्माण कार्य से संबंधित कई समस्याएं भी सामने आ रही हैं जैसे कि आपको बता दे महावीर घाट स्थित हीरपुर मौज कंसपुर मोजा के पास भारी संख्या में वहां के रहने वाले ग्रामीण इकट्ठा हुए उनकी मांग है कि यहां से सरकारी रास्ता 25 फुट चौड़ी निकली हुई है और यहां पर अदण्डर पास भी है |
1- ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन के साथ कहा कि पिछले 6 महीने से हम लोग लिखित शिकायती पत्र दे रहे हैं कि 5000 आबादी प्रभावित हो जाएगी अगर रास्ता नहीं मिला और अंडर पास नहीं बना तो ग्रामीणों ने कहा कि यहीं से सारे लोग स्कूली बच्चे वह लोग अपने कामकाज पर आते और जाते हैं ग्रामीण का यह भी कहना है कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण हो लेकिन जो सरकारी रास्ते हैं हम लोग के आने जाने के मुख्य रास्ते हैं उसको अवरुद्ध न किया जाए यहां से रास्ता और अंडरपास निर्माण कराया जाए कहां की लिखी शिकायत पत्र दे दिया गया है अगर रास्ता व अंदर पास नहीं बनता है तो 5000 की आबादी के साथ हम लोग भारी संख्या में अपनी हक की लड़ाई के लिए पुरजोर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे|
अब देखना यह होगा कि इस बड़े प्रोजेक्ट के आगे ग्रामीणों की आवाज सुनी जाएगी या दरकिनार कर दिया जाएगा उनको उन्हीं के हाल पर छोड़ दिया जाएगा