Search
Close this search box.

मऊ में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवादः- आठ लोगों पर केस, चार लोग घायल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ

मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों से दो महिला समेत चार लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जमीनी विवाद की जड़

दुबारी निवासी प्रभुनाथ पुत्र राजमंगल चौहान का आरोप है कि गांव निवासी मनोज यादव पुत्र शिवनन्दन यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर मनोज यादव अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रभुनाथ के घर में घुसकर मारपीट की।

बीच-बचाव में हुए घायल

प्रभुनाथ का आरोप है कि मनोज यादव ने अपने पुत्र आशीष यादव, प्रियांशु और पुत्री रिंकी तथा डिम्पल के साथ मिलकर उनके घर में घुसकर मारपीट की।

प्रभुनाथ की पत्नी लहासी देवी को लाठी-डंडों से मारने पिटने लगे और उन्हें बेहोश कर दिया। जब सोनी पुत्री विरेन्द्र ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।

दूसरे पक्ष का आरोप

दुबारी निवासी आशीष यादव पुत्र मनोज यादव का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर प्रभुनाथ चौहान ने बुधवार को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी बीच बृहस्पतिवार की सुबह विपक्ष के राजू पुत्र कल्लन और अनिल पुत्र विरेन्द्र तथा एक अज्ञात ने मिलकर दुबारी में आशीष यादव और उसके मौसेरे भाई दुर्गेश यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव को मारपीट कर घायल कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आशीष यादव की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ और प्रभुनाथ चौहान की तहरीर पर दो महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool