जांच में मिली कमियां
जांच के संबंध में लोकपाल विनीता पांडे ने कहा, “ग्रामीणों की शिकायतों पर दोनों गांवों में कराए गए विकास कार्यों की जांच की गई। अम्मा भेलऊर में एक माह पूर्व कराए गए निर्माण टूटे हुए मिले। जांच में कुछ कमियां पाई गई हैं, और शिकायतों तथा कार्यों का मिलान किया जा रहा है। संबंधित गांव के ग्राम प्रधान एवं सचिव से कार्यों के अभिलेख मांगे गए हैं। अभिलेखों के निरीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”