श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री मो0 फहीम कुरैशी के सफल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश इनामिया (25000/-00 रू0) वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 391/2024 धारा 363,366,376 भा0द0वि0 3/4 पाक्सो एक्ट में मामूर थे कि सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गोविन्द चौहान पुत्र कन्हैया चौहान निवासी ग्राम सँवरा (उड़ियानपुर) थाना रसड़ा जनपद बलिया जो सवंरा स्टेशन के पास खड़ा है और कही जाने के फिराक में है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर सवरां स्टेशन पहुंचकर वांछित अभियुक्त गोविन्द चौहान उपरोक्त को जो काफी दिनों से फरार चल रहा था, रसड़ा पुलिस टीम द्वारा समय करीब 08.45 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 391/2024 धारा 363,366,376 भा0द0वि0 3/4 पाक्सो एक्ट थाना रसड़ा, बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. गोविन्द चौहान पुत्र कन्हैया चौहान निवासी ग्राम सँवरा (उड़ियानपुर) थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 21 वर्ष
इनाम घोषित-
1. 25000/-00 रूपये
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. का0 स्वतन्त्र कुमार सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
3. का0 अंकुर कुमार वर्मा थाना रसड़ा जनपद बलिया