Search
Close this search box.

जेएनसीयू ने महिलाओं को दिया व्यावसायिक प्रशिक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट—सुधीर कुमार मिश्र।

बेरुआरबारी- मिशन शक्ति के अंतर्गत जेएनसीयू द्वारा महिलाओं हेतु दो दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को आरंभ हुआ। विवि के समाज कार्य विभाग द्वारा ग्राम भरतपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में महिलाओं हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया। जिसमें महिलाओं को दीवाली में रंगोली सजावट हेतु दीया सुंदरीकरण करने का प्रशिक्षण खुशबू के द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में लगभग 25 महिलाओं ने अपनी भागीदारी की।

इन महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रंग-बिरंगे दीये बनाए गए। कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग की सहायक आचार्य डॉ. रूबी ने मिशन शक्ति अभियान के बारे में बताया कि मिशन शक्ति अभियान का मकसद महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, संरक्षण और सशक्तिकरण करना है। इस अभियान के द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें हिंसा और खतरे से मुक्त माहौल में रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग के विद्यार्थी सर्वेश कुमार चौबे ,पंकज कुमार गोंड, खुशबू यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool