बलिया। भ्रष्टाचार मुक्त भारत- रोजगार युक्त भारत आन्दोलन आहवान के साथ इंडियन पीपुल्स सर्विसेज(आईपीएस) का जिला सम्मेलन 20 अक्टूबर 2024 रविवार को गड़वार रोड बरवां चट्टी पर आयोजित है जिसमें इंडियन पीपुल्स सर्विसेज(आईपीएस) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना, राष्ट्रीय महासचिव मनोज शाह, राष्ट्रीय सचिव डा0 अवैश असगर हासमी, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रेस मौर्या, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय ऋतुराज, प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव बागी व प्रदेश महासचिव जुबेर खान बागी सहित तमाम आईपीएस नेतागण व छात्र नौजवान भी अधिकाधिक संख्या में भाग लेंगे। उक्त आईपीएस जिला सम्मेलन में रोजगार के जन्मसिद्ध अधिकार रोजगार की गारंटी को संवैधानिक मौलिक अधिकार घोषित कराने की मांग को लेकर आन्दोलन की रणनीति तय की जाएगी! इस आशय की जानकारी इंडियन पीपुल्स सर्विसेज(आईपीएस) के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।